प्रशासन करेगा ठेकेदारों से वसूली, तोड़े गए 1963 आवासों की रिकवरी न होने पर RC जारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने देवपुर पारा में तोड़े गए सैकड़ों आवासों की वसूली न होने पर दोषी ठेकेदारों को आरसी जारी की है। अब इन ठेकेदारों से जिला प्रशासन सख्ती से वसूली करेगा। वहीं, आधी धनराशि सात अभियंताओं से वसूल की जाएगी। इनके सेवानिवृत्त होने पर न्यायालय में वाद दायर किया गया है।

वर्ष 2001 में एलडीए ने देवपुर पारा में सिंगल स्टोरी के दो हजार आवास की योजना में 1963 निर्मित किए थे। इनमें वर्ष 2008 एक भी आवास नहीं बिके। इनकी गुणवत्ता और अन्य कारणों से लोगों का रुझान नहीं रहा। इस वजह से आवास जर्जर हो गए जो अंत में ध्वस्त करके दूसरी आवासीय योजना लांच की गई। वहीं, 1963 आवासों के निर्माण में खर्च 4.88 करोड़ रुपये की रिकवरी चार ठेकेदारों और सात अभियंताओं से बराबर की निकाली गई। 

फिर भी दोषी ठेकेदारों और अभियंताओं ने धनराशि जमा नहीं की। इस पर एलडीए ने कई बार नोटिस जारी किए। इस बीच सभी अभियंता सेवानिवृत्त हो गए। इनसे वसूली करने के लिए एलडीए ने न्यायालय में वाद दायर किया है। जबकि ठेकेदारों को आरसी जारी की है। इनसे प्रशासन द्वारा वसूली करेगा।लोक लेखा समिति की बैठक में इस कार्रवाई से अवगत कराया गया है।

ये भी पढ़े : यूपी में 62 नए TTL वर्कशॉप स्थापित करने की तैयारी, युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

 

संबंधित समाचार