अवध शिल्पग्राम में 4 से लगेगा तीन दिवसीय आम महोत्सव, उद्यान राज्यमंत्री ने लिया तैयारी का जायजा, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी स्थित अवध शिल्पग्राम में 4 से 6 जुलाई तक आम महोत्सव-2025 आयोजित होगा। महोत्सव में आम की विभिन्न किस्मों व उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इसमें विशेषज्ञों व प्रगतिशील किसानों की ओर से विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को अवध शिल्पग्राम का निरीक्षण कर तैयारी का जाएजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि महोत्सव में अधिक से अधिक आम की विशिष्ट किस्मों को प्रदर्शित किया जाए। किसानों व उनके आम को महोत्सव तक लाने-ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही विशिष्ट किस्म के आम उत्पादकों, विशेषज्ञों व प्रगतिशील किसानों के जरिये तकनीकी सत्र के माध्यम से अन्य किसानों को प्रोत्साहित किया जाय।

उन्होंने कहा कि महोत्सव में देश-विदेश के निर्यातक, आम उत्पादक, बागवान, वैज्ञानिक और आम प्रेमी के विचारों को किसानों के बीच साझा किया जाय, ताकि प्रदेश के किसान अपनी फसलों में नवाचार कर कम लागत में निर्यातयुक्त फसल पैदा कर सके। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा, निदेशक बीपी राम, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार व राजीव वर्मा समेत वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं

राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आम प्रदर्शनी, आम व्यंजन प्रतियोगिता, बागवानी नवाचार स्टॉल, किसानों के लिए तकनीकी सत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायं। आम की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी को अधिक आकर्षक व जन रुचिकर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आम महोत्सव की तैयारियों व स्टाल पंजीकरण के लिए आधुनिक तकनीकों का भी प्रयोग किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार और बेहतर व विविधता के साथ आम महोत्सव को प्रदर्शित किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल हमारे राज्य के समस्त किसानों, स्टार्टअप व उद्यमियों को एक सम्मानजनक मंच उपलब्ध करेगा, बल्कि उन्हें सरकार की ओर से अनुसंधान, बागवानी, प्रसंस्करण व प्रौद्योगिकी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं से भी जोड़ेगा।

यह भी पढ़ेः योगी सरकार का संकल्प, शिक्षा से वंचित न रहे कोई भी बच्चा, ''स्कूल चलो अभियान'' के लिए जारी हुई दूसरे चरण की धनराशि

संबंधित समाचार