बहराइच : 3 बच्चों की सरयू नहर में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विकासखण्ड विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत बड़ा निजाम के सुजानडीह गांव में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना में तीन मासूम बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, गांव के राज (10) पुत्र मगरे, सुलेमान (6) और सुल्तान (8), दोनों पुत्र सलमान, गांव के पास स्थित पयागपुर सरयू नहर की इटियाथोक शाखा में नहाने गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे नहर में नहाते समय गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूब गए। नहर के किनारे मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने नहर में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला। तत्काल ही बच्चों को नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन में तीन मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
ये भी पढ़े : 25 साल पुराना हत्या मामला : भाजपा नेता विजय विद्यार्थी समेत दो को उम्रकैद, कल सुनाई जाएगी सजा
