बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों के विलय का यूटा ने किया विरोध, मंत्री और विधायक को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने 50 से कम छात्रों वाले परिषदीय विद्यालयों के विलय की नीति का विरोध किया है। जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा और विधायक दिनेश रावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

यूटा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत हर गांव-मजरे में प्राथमिक विद्यालय खोले थे। 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने का यह अभियान मौलिक अधिकार बना। 

शिक्षक संगठन का कहना है कि स्कूलों के विलय की नीति छात्र और शिक्षक विरोधी है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के भविष्य को नुकसान होगा। विद्यालयों की संख्या कम होने से शिक्षकों के पद भी घटेंगे। कार्यक्रम में जिला संयुक्त मंत्री सकिब किदवाई, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीती बैसवार समेत विभिन्न ब्लॉक के अध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार