शाहजहांपुर: निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देख भड़के जिलाधिकारी ने लगाई फटकार
रौसर कोठी, अमृत विचार। नवादा इंदेपुर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर और राजकीय बाल गृह (बालक) में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थानों में पाई गई कई कमियों पर नाराजगी जाहिर की। संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द कमियां पूरी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वन स्टॉप सेंटर परिसर में नवग्रह वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया। जल्द वृक्षारोपण कराने की बात कही। उन्होंने बीते वर्ष की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई टाइल्स की मरम्मत में लापरवाही देखकर नाराजगी जताई और प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का आदेश दिया। डीएम ने चाइल्ड हेल्प यूनिट के अंतर्गत आने वाले बच्चों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जांच कराने और पात्र परिवारों को जीरो पॉवर्टी योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा बिना रिप्लेसमेंट कोई भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर नहीं जाएगा। डीएम ने निवासरत लड़कियों से संवाद कर उनके भोजन, रहन-सहन और मानसिक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने नियमित काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राजकीय बाल गृह की व्यवस्थाएं मिली संतोषजनक
राजकीय बाल गृह (बालक) में डीएम ने हस्तनिर्मित सामग्री, प्रशिक्षण कक्षाएं, पुस्तकालय, रसोईघर, चिकित्सा सुविधाएं और शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति को संतोषप्रद बताया। निरीक्षण के बाद संभावना जताई जा रही है कि इन संस्थानों की व्यवस्थाओं में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।
