UP Weather: प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी की जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र के नौ जिलों, जैसे सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर सहित 13 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। साथ ही, 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

मंगलवार को लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक 212 मिमी और बाराबंकी में 165 मिमी बारिश दर्ज की गई। लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, ट्रफ लाइन वर्तमान में कानपुर के ऊपर से गुजर रही है, जिसके कारण बुंदेलखंड, दक्षिणी यूपी और विंध्य क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट इन जिलों में

बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, महोबा, झांसी, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।  

इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

फतेहपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, चंदौली, भदोही, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्र।  

गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना

बांदा, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, पीलीभीत, जालौन, मुजफ्फरनगर, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।  

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 17 स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं। मंडी जिले में 15, कुल्लू और किन्नौर में एक-एक जगह बादल फटा। मंडी में बारिश, बादल फटने और ब्यास नदी व नालों के उफान से भारी नुकसान हुआ है। पूरे राज्य में सात लोगों की मौत हो चुकी है, 16 लोग लापता हैं, और छह लोग घायल हुए हैं। 332 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मंडी में 24 घर और 12 गोशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गईं, जबकि 30 पशु मारे गए। कुकलाह के पास पटीकरी प्रोजेक्ट बह गया और एक पुल भी ढह गया।

यह भी पढ़ेः क्वाड ने पहलगाम आतंकी हमले की कठोर निंदा की, दोषियों को तत्काल सजा दिलाने की मांग

संबंधित समाचार