श्रीलंका में शोध कार्यों को बढ़ावा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय, शैक्षिक राजनय से आएगी भारत-श्रीलंका संबंधों में प्रगाढ़ता
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के दक्षिणा पथ संवाद एवं समन्वय प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका में भारत के उच्चायोग में उच्चायुक्त संतोष झा से मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति ने उच्चायुक्त को अपने श्रीलंकाई विश्वविद्यालयों के दौरे के बारे में जानकारी दी, जिसका उद्देश्य शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के साथ दोनों देशों के सामाजिक, आर्थिक विभिन्न पहलुओं पर बेहतरी के लिए शोध को बढ़ावा देना है। कुलपति ने उच्चायुक्त को बताया कि उनका प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका के विभिन्न विश्वविद्यालयों का भ्रमण कर रहा है, जिसमें शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसरों का अन्वेषण किया जा रहा है।
उच्चायुक्त संतोष झा ने लखनऊ विश्वविद्यालय व कुलपति डॉ. आलोक राय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच शैक्षिक संबंधों को मजबूत करना दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा। इस अवसर पर कुलपति ने उच्चायुक्त को लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षिक कार्यक्रमों और अनुसंधान गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। लखनऊ विश्वविद्यालय और श्रीलंकाई विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अवसरों का अन्वेषण करने से दोनों देशों के छात्रों और शिक्षकों को लाभ होगा।
यह भी पढ़ेः राजधानी में 133 विद्यालयों में 30 से कम छात्र, 120 स्कूल का होगा विलय, शिक्षकों ने जताया एतराज, देखें लिस्ट
