मुरादाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम कराया

मुरादाबाद, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला सोमवार की रात छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मंगलवार दोपहर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कंजरी सराय निवासी सुनील की पत्नी आकांक्षा गुप्ता बीते सोमवार की रात लगभग 11 बजे बेटे के साथ मकान की तीसरी मंजिल की छत पर थी। तभी सुनील ने बेटे को फोन कर बाइक लेकर बुला लिया। छत पर आकांक्षा गुप्ता रह गई। तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गली में आकर गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। पति भी पहुंच गए। परिवार के लोग महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। यहां से भी महिला को रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर जा रहे थे, लेकिन आकांक्षा गुप्ता ने रात लगभग एक बजे दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए। मंगलवार दोपहर शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी पर सीओ सुनीता दहिया कोतवाली पुलिस के साथ पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महिला का शायद पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। इस मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा शातिर राकेश उर्फ कल्ला

संबंधित समाचार