पीलीभीत: अमरिया में घूम रही बाघिन...रेस्क्यू के लिए पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ से मांगी अनुमति
पीलीभीत, अमृत विचार। अमरिया तहसील क्षेत्र में यूपी-उत्तराखंड सीमा से सटे इलाकों में मंडरा रही बाघिन को रेस्क्यू किया जाएगा। इसको लेकर वन एवं वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही बाघिन को पकड़ने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया जाएगा।
अमरिया क्षेत्र में एक बाघिन पिछले करीब सप्ताह भर से यूपी-उत्तराखंड सीमा के इर्दगिर्द मंडरा रही है। करीब चार-पांच दिन पूर्व बाघिन ने रानी कॉलोनी के पास एक गन्ने के खेत में छुट्टा पशु को निवाला बना डाला था। तबसे लगातार बाघिन इसी क्षेत्र में मंडरा रही है। एक दिन पूर्व बाघिन ने मझोला-सितारगंज मार्ग पर देवहा पुल के समीप एक बाइक सवार पर छलांग लगा दी थी। गनीमत यह रही कि बाइक सवार पर हमला नहीं किया। बाइक गिरने से बाइक सवार को मामूली चोटें आई।
इसके कुछ देर बाद ही बाघिन ने उत्तराखंड के मेहरबान नगर में एक छुट्टा गोवंश पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। बीते रविवार को वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीम द्वारा बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रानी कॉलोनी के समीप 03 ट्रेप कैमरे भी लगाए गए थे। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा बाघिन को दो शावकों के साथ घूमने की बात कही जा रही है। बाघिन के लगातार आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ता देख वन एवं वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव से बाघिन को रेस्क्यू करने की अनुमति मांगी है। वन अफसरों के मुताबिक अनुमति मिलते ही बाघिन को पकड़ने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया जाएगा। क्षेत्रीय वनाधिकारी विनीत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बाघिन को रेस्क्यू करने के लिए अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद बाघिन को रेस्क्यू किया जाएगा। फिलहाल अभी टीम द्वारा लगातार बाघिन की मॉनीटरिंग की जा रही है।
मंगलवार सुबह मझोला-सितारगंज मार्ग किनारे देखी गई बाघिन
यूपी-उत्तराखंड सीमा के इर्द गिर्द मंडरा रही बाघिन पिछले चार-पांच दिनों से लगातार देखी जा रही है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे बाघिन मझोला-सितारगंज मार्ग पर काला पुल के नजदीक देखी गई थी। मझोला के कुछ लोगों ने बाइक से चलते-चलते इसका वीडियो भी बनाया लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिहायशी इलाकों में लगातार बाघिन की मौजूदगी से लोगों में दहशत भी बढ़ती जा रही है। इधर जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी विनीत प्रकाश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने निगरानी में जुटी वन दरोगा सोनी सिंह, दिनेश सिंह, राजीव ढाली आदि से बाघिन के संबंध में जानकारी लेने के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
