मुरादाबाद: इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर ट्रक ने टेंपो को रौंदा...आंवला के दंपति की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बरेली के आंवला निवासी दंपति की मौत हो गई। हादसे में उनका पांच साल का बेटा और एक रिश्तेदार भी घायल हुआ है। उधर हादसे की खबर बरेली स्थित आवास पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।

मामला मंगलवार देर रात इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास पेश आया। थाना आंवला गांव बेटा जानू, जिला बरेली निवासी 30 वर्षीय अजय पाल टेंपो चालक हैं। वह अपनी 25 वर्षीय पत्नी पूनम, पांच साल के बेटे प्रिंस और 25 वर्षीय मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के साथ टेंपो लेकर नोएडा जा रहे थे। इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक काल बनकर आया और टेंपो को रौंद दिया। 

हादसे में अजय पाल और उनकी पत्नी पूनम की मौत हो गई। जबकि पुष्पेंद्र और पांच साल का बेटा प्रिंस घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि घायलों को उपचाल के लिए अस्पताल भिजवाया गया था। 

 

संबंधित समाचार