लखनऊ : रिटायर्ड दरोगा की पत्नी समेत दो महिलाओं को टारगेट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लूटी गयी चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद

आलमबाग, अमृत विचार: रिटायर्ड दरोगा की पत्नी समेत दो महिलाओं की चेन पर हाथ मारने वाले लुटेरे को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गयी चेन का टुकड़ा और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस वारदात में शामिल साथी की तलाश में दबिशें दे रही है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि 6 जून की सुबह वॉक के दौरान रिटायर्ड दरोगा मुलायम सिंह यादव की पत्नी उर्मिला देवी की चेन बाइक सवार बदमाशों ने खींचने का प्रयास किया। उर्मिला की हिम्मत के चलते बदमाश सफल नहीं हो पाए थे। इसके अलावा 6 मई को एलडीए काॅलोनी निवासी सुमन चक्रवर्ती बेटी को लेकर ट्यूशन जा रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन खींच ली थी। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो लुटेरों की करतूत कैद मिली।

जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि पड़ताल के दौरान पुलिस ने बुधवार को गंगाखेड़ा अंडरपास के पास से बाइक सवार लुटेरे को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम माे. आसिफ निवासी यशोदानगर नौबस्ता कानपुरनगर हालपता आजादनगर बगिया नं0-3 बदालीखेडा सरोजनीनगर बताया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी मो. उस्मान का नाम बताया। एसीपी ने बताया कि आरोपी आसिफ के खिलाफ आशियाना, पीजीआई, सरोजनीनगर, कृष्णानगर, कानपुर नगर व अमेठी में लूट, अपहरण, रंगदारी समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सवारी बैठाने के विवाद में ऑटो चालक को मारा चाकू

संबंधित समाचार