अवनीश दीक्षित को जेल से मिली रिहाई, 11 महीने बाद जेल से रिहा किए गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित बुधवार देर शाम 11 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। हाईकोर्ट से पीएफ और गैंगस्टर मामले में जमानत होने के साथ ही बॉन्ड दाखिल के बाद अवनीश को जेल से रिहा किया गया। 
 
बता दें कि कई मामलों में अवनीश को पहले ही जमानत मिल गई थी। पीएफ घोटाले समेत गैंगस्टर मामले में जमानत बाकी थी। जिसपर उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान जमानत अर्जी को स्वीकर कर एक-एक लाख और 50 हजार रुपये के बॉन्ड दाखिल के बाद रिहा करने के आदेश दिए। गौरतलब है कि सिविल लाइंस की एक हजार करोड़ कीमत की नजूल की जमीन पर कब्जा करने के मामले में लेखपाल विपिन कुमार ने 28 जुलाई 2024 को कोतवाली थाने में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

इसके साथ ही इसी घटना से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट सैमुअल गुरुदेव ने दर्ज कराई थी। इसमें अवनीश दीक्षित और साथियों को जेल भेजा गया था। बाद में अवनीश का इंटर रेंज गैंग दिखाकर उसके खिलाफ गैंगस्टर की कारवाई भी की गई थी। अवनीश के अलावा गैंग के एक दर्जन सदस्यों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। कुछ साथी अभी फरार हैं। अवनीश के अधिवक्ता ने बताया कि शेष मामलों में अवनीश को हाईकोर्ट से जमानत और बॉन्ड दाखिल करने के बाद जेल से रिहाई मिली है।

यह भी पढ़ें : निजीकरण का विरोध : देश भर में बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार