Sonbhadra News: तालाब में नहाते समय डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिजनों में मातम
सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि करौदिया गांव में स्थित चिलमनवा तालाब में बुधवार को दो सगी बहनें प्रियंका (छह) और अंशिका (सात) नहाने गई थीं, इस दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर बरकुनिया के सोढा गांव निवासी विजेंद्र धांगर की दोनों बेटियां अपने ननिहाल आईं थीं। बुधवार को दोनों घर से लगभग 150 मीटर दूर चीलमनवा बंधी में नहाने चली गईं। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चली गईं, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।
काफी देर तक जब दोनों नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने बंधी पर तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव बंधी से बरामद हुए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बहनों की मौत की सूचना के बाद सोढा गांव में मातम फैल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-PM मोदी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
