रामपुर : घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा का जंगल में मिला शव
मिलक, अमृत विचार। गुरुवार को स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा का शव जंगल में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिलक थाना क्षेत्र केगांव श्यामपुर निवासी धर्मपाल अपने परिवार के साथ रुद्रपुर में रहकर फैक्ट्री में काम करता है। उसकी 13 वर्षीय बेटी मामा के यहां मैनी गांव में रह रही थी। सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी,लेकिन वह स्कूल से कुछ दूरी पर एक जंगल में तड़पती हुई लोगों को मिली। जिसके बाद ग्रामीण उसको घर ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: मनचलों पर कार्रवाई...महिला सिपाही से छेड़खानी करने वाले युवकों पर FIR
