UP Monsoon: तराई और मध्य क्षेत्रों में जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में होगी तेज बारिश, जानें ताजा अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई। 

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की आधार रेखा (ट्रफ लाइन) के दक्षिण की ओर खिसकने से दक्षिणी यूपी और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बारिश की स्थिति बनी है। विभाग के अनुमान के अनुसार, शुक्रवार को मध्य यूपी और तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आज लखनऊ में मौसम सामान्य बना रहेगा। दिन में सामान्य बारिश भी होगी। फिलहाल 6 जुलाई तक लखनऊ में लगातार बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है।

इन क्षेत्रों में हल्की, तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना

उन्होंने बताया कि अगले एक सप्ताह तक मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर और दक्षिण के बीच झूलती रहेगी। इस कारण दक्षिणी, मध्य और तराई क्षेत्रों में रुक-रुक कर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेः Awas Vikas में गरीबों को आवास के लिए करना होगा इंतजार, कर्मचारियों ने खुद से ही लागू की अपनी स्कीम, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार