लखनऊ में बुजुर्ग समेत दो के खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 19 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शेयर ट्रेडिंग व बैंककर्मी बनकर फंसाया, गायब की रकम, पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार: साइबर ठग लगातार लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं। जालसाज ने बुजुर्ग समेत दो के खातों से करीब 19 लाख रुपये पार कर दिए। कहीं जालसाज ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा दिया तो कहीं बैंककर्मी बनकर नेट बैंकिंग शुरु करने के नाम पर ठगा। आलमनगर और चिनहट के रहने वाले दोनों पीड़ितों ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।

आलमनगर स्थित राज गार्डेन कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय रूप नारायण मिश्र का बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उन्होंने बताया कि 16 जून को मोबाइल पर कॉल आयी। फोन के पीछे मौजूद शख्स ने बैंककर्मी बनकर नेट बैंकिंग इंस्टाल का झांसा दिया। जाल में फंसाने के बाद एक एप डाउनलोड करायी। बताया कि 24 घंटों के अंदर नेट बैंकिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उसके बाद अगले दिन फिर उनके पास कॉल आयी। जालसाज ने आईडी व पासवर्ड हासिल कर खाते से तीन बार में 5.58 लाख रुपये गायब कर दिए।

वहीं, चिनहट के मटियारी स्थित गणेशपुर रहमानपुर निवासी अनिल कांत गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मैसेज व कॉल आयी। फोनकर्ता ने अपना नाम मनीषा बताते हुए ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे के बारे में बताया। जाल में फंसाकर ठग ने इंट्रा ग्लोबल फॉरेक्स लिमिटेड की आईडी बनाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरु करायी। पीड़ित ने 5 अप्रैल से 9 जून के बीच 13.40 लाख रुपये का निवेश किया। मुनाफा देख पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनसे 30 प्रतिशत टैक्स की मांग की।

पीड़ित ने बताया कि बैंक मैनेजर बनकर ऐश्वर्या ने कहा कि ट्रेडिंग कंपनी रजिस्टर्ड है। लिहाजा टैक्स जमा करने के बाद ही रुपये मिलते हैं। टैक्स में छूट का झांसा देकर कई एप डाउनलोड करायी। उसके बाद केवाईसी व अन्य प्रक्रिया के बाद पीड़ित की मेल आईडी हैक हो गयी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित अनिल कांत ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में मकान बेचने का झांसा देकर रिटायर्ड सहायक अभियंता से ठगे 16 लाख

संबंधित समाचार