राज हत्याकांड: शराब पिलाने के बाद प्रेमिका के भाई ने साथी संग मिलकर गमछे से घोंटा गला, फिर हथौड़ी से प्रहार कर दी खौफनाक मौत
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की सांगीपुर पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का घटना के 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि दो जुलाई को सांगीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ज्ञानीपुर (कृतपुर) निवासी राज वर्मा की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था।
इस मामले में थाना सांगीपुर में दो नामजद व अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम गिरी ने पूछताछ में बताया कि उसकी छोटी बहन से राज वर्मा (20) का पिछले दो वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था। शिवम ने बताया कि उसने राज वर्मा से बहन का पीछा छोड़ने को कई बार कहा मगर वह नहीं माना।
करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी ने दोनों को एक साथ देख लिया था और राज वर्मा को डांटा था जिस पर उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद ही उसने राज को खत्म करने की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
शिवम ने बताया कि दो जुलाई को उसने अपने ममेरे भाई अवधेश के साथ योजना के तहत राज को शराब पीने के बहाने बुलाया। तीनों लोग दखिनहन का पुरवा की बाग में आकर झाड़ियां के पास बैठकर शराब पीने लगे। जब राज वर्मा नशे में हो गया तो दोनों ने मिलकर गमछे से उसका गला कस दिया था।
फिर भी लगा कि राज वर्मा अभी जिंदा है। तो गाड़ी की डिग्गी से हथौड़ी निकाल कर सिर पर हथौड़ी मार कर उसकी हत्या कर दिये थे। हत्या करके हम लोग स्कूटी से भाग गए रास्ते में खजूरी मोड़ से आगे बढ़ने पर एक मुर्गी फार्म दिखाई दिया उससे करीब 100 मीटर आगे सुनसान स्थान पर झाड़ी में उस हथौड़ी को चलती गाड़ी से ही फेंक दिया था।
