लखीमपुर खीरी: भैंस चराने नदी किनारे गए पशुपालक को खींच ले गया मगरमच्छ
धौरहरा, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र में धौरहरा वन रेंज के चहमलपुर नदी के किनारे भैंस चरा रहे पशुपालक पर नदी से निकले मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे पानी में खींच ले गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर परिजन, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पशुपालक की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। इससे उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। धौरहरा वन रेंज के चहमलपुर सकेथू के बीच शारदा नदी किनारे भैंस चराने गये पशुपालक शत्रोहन लाल यादव (50) पुत्र परसादी निवासी टिप्पनपुरवा थाना शारदानगर दोपहर करीब दो बजे नदी के किनारे अपनी भैंस चरा रहे थे। इसी बीच शारदा नदी से निकला मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग सहित खमरिया पुलिस को दी। सूचना पर खमरिया प्रभारी निरीक्षक ओपी राय, एसडीएम शशिकांत मणि, क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और पशुपालक की नदी में तलाश शुरू करवाई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
