लखनऊ: हाईस्कूल की छात्रा को ऑटो चालक ने अगवा कर की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरोजनीनगर/लखनऊ, अमृत विचार। दवा लेने निकली 13 वर्षीय हाईस्कूल छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजन ने गुमशुदगी की सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। 24 घंटे बाद लौटी किशोरी ने आपबीती बतायी। पता चला कि मोहल्ले में रहने वाला ई-ऑटो चालक उसे हिंदू नाम बताकर अगवा कर ले गया था। विरोध पर छेड़छाड़ करते हुए धमकाया।
पुलिस ने मामले में अपहरण, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि 1 जुलाई को छात्रा घर से दवा लेने जा रही थी।
तभी नाम बदलकर रहने वाला ई-ऑटो चालक अंसार उर्फ सोनू कुमार उसे रास्ते में मिला। तब किशोरी ने उसे थोड़ा आगे बढ़कर छोड़ने को कहा। लेकिन आरोप है कि आरोपी सोनू ने उसे ई-ऑटो से नहीं उतरने दिया। बल्कि उसे पूरी रात उसे इधर-उधर घुमाता रहा। विरोध पर छेड़छाड़ करते हुए धमकाया।
2 जुलाई की सुबह आरोपी पीड़िता को छोड़कर भाग निकला। उसके चंगुल से छूटी किशोरी किसी तरह घर पहुंची और आपबीती बतायी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर ई-ऑटो बरामद कर लिया है। आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है।
