बाराबंकी में वकीलों ने किया तीन दिनों का कार्य बहिष्कार
2500 से ज्यादा फाइलें खारिज होने पर भड़के अधिवक्ता
बाराबंकी, अमृत विचार : तहसील प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में फाइलों को खारिज किए जाने के विरोध में वकीलों ने तीन दिन का कार्य बहिष्कार किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने यह घोषणा आमसभा की बैठक में की। तहसीलदार न्यायालय, तहसीलदार (न्यायिक), नायब तहसीलदार बिशुनपुर, कुर्सी और फतेहपुर में लगभग 2000 से 2500 फाइलें खारिज की गई हैं।
तहसील प्रशासन ने अभी तक केवल 600 फाइलों के खारिज होने की पुष्टि की है। यह फाइलें वर्ष 2022, 2023 और 2024 में खारिज की गई हैं। सोमवार को दोपहर एक बजे महामंत्री रामलाल वर्मा की अध्यक्षता में आमसभा की बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंह ने बताया कि उनकी 150 फाइलें निरस्त हो गई हैं। श्रवण कुमार वर्मा ने अनुमान लगाया कि कुल मिलाकर 2000 से 2500 फाइलें खारिज हुई हैं। बार एसोसिएशन ने तहसील प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है।
इस दौरान सभी खारिज की गई फाइलों को संबंधित न्यायालयों में उपलब्ध कराना होगा। इस अवधि में वकील न्यायिक कार्यों से दूर रहेंगे। बैठक में हरिनाम सिंह, राजीव नयन तिवारी, प्रदीप कुमार निगम, बब्बू दीक्षित, अलीउद्दीन शेख समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर रमेशचन्द्र रावत, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मदन मोहन मिश्रा, प्रवीण कुमार पटेल, सर्वेश श्रीवास्तव, मो. राहिल, संजय सिंह नम्बरदार, एसपी सिंह, अवधेश सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, रंगनाथ त्रिपाठी, बृजेश मिश्रा, अशोक यादव, मनोज मौर्या सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:- लोधेश्वर महादेव मेला : डीएम ने लापरवाही पर लगाई फटकार, बोले- मेला तैयारियों में कोई कमी न हो
