बाराबंकी : मेला घूमने गई युवती का जंगल मेें मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : शहर कोतवाली क्षेत्र में बड़ेल कस्बा के निकट जंगल में एक युवती का शव पड़ा मिला। मृतका शहर की रहने वाली है जो रविवार की शाम कर्बला में लगे मेले में घूमने गई थी। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही हालांकि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। 

जानकारी के अनुसार कस्बा बड़ेल के निकट जंगल में साेमवार को एक युवती का शव पड़ा देखा गया। इसकी खबर तेजी से फैली उधर रविवार की रात से गायब युवती को खोज रहे परिजन सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचे तो मृतका की पहचान ज्योति 22 पुत्री फूलचंद्र निवासी मोहल्ला कानून गोयान के रूप में हुई। बताया जा रहा कि ज्योति रविवार की रात बेगमगंज स्थित कर्बला में लगे मेले में घूमने गई थी लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परेशान परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

हाेटल के पास मृत मिली महिला : शहर से सटे कस्बा फतहाबाद स्थित एक हाेटल के पास एक 40 साल की महिला मृत अवस्था में मिली। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस महिला को सुबह देखा गया तब यह जीवित थी। इलाज के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया पर वह यहां नहीं पहुंची। कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। महिला कौन, कहां की रहने वाली है यह पता नहीं चल सका। इसे पहले यहां पर देखा भी नहीं गया। महिला मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अलग अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल

कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की दोपहर दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा हैदरगढ़ कोठी रोड पर दोपहर बाद 4 बजे औसानेश्वर मंदिर के गेट पर हुआ।एक बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में बाइक सवार जनपद अमेठी के थाना इन्हौना के कोटवा गांव निवासी ईद अली व पत्नी समीना बानो एवं साइकिल सवार  सोनिकपुर गांव निवासी राकेश का पुत्र शिवा 12 वर्ष घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। दूसरी घटना कोतवाली के सामने हैदरगढ़-कोठी मार्ग पर हुई। कोतवाली हैदरगढ़ के सतरही गांव निवासी कमलेश 20 वर्ष बाइक से सब्जी मंडी जा रहे थे। हाइवे पर बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद सीएचसी हैदरगढ़ में प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें:- सीतापुर में रिश्तों का कत्ल : जमीन विवाद में भाई की गला काटकर हत्या

संबंधित समाचार