सीतापुर के लहरपुर में दिखा तेंदुआ, वीडियो सामने आने पर ग्रामीणों में दहशत
अमृत विचार, सीतापुर। लहरपुर इलाके के शेखनापुर गांव के नजदीक देर रात तेंदुआ दिखाने से इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर उसे वन विभाग के अधिकारियों को भेज दिया है। वन्य कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची है।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया और शेखनापुर गांव के लोग घर लौट रहे थे। देर रात उन्हें रास्ते में तेंदुआ दिखा। ग्रामीणों के मुताबिक, किसी तरह भाग कर सभी ने अपनी जान बचाई, कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। डीएफओ नवीन खंडेलवाल का कहना है कि मौके पर वन्य कर्मियों की टीम भेजी गई है।
यह भी पढ़ें:- बारिश की संभावना : तेज धूप और उमस ने लोगों को किया बेहाल
