लखीमपुर खीरी: लौखनिया और रामनगर लहबड़ी में तेंदुआ की चहलकदमी से दहशत
धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा वन रेंज के रामनगर लहबड़ी और लुधौरी रेंज के लौखनियां गांव के बाहर खेतों में तेंदुआ चहलकदमी करते हुए नजर आया। तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में फिर दहशत व्याप्त है।
वन रेंज धौरहरा के रामनगर लहबड़ी गांव के बाहर हौकना मटेरा मार्ग पर बाग के पास एक तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया। गश्त कर रही यूपी 112 पीआरवी के जवानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके अलावा लुधौरी वन रेंज के लौखनियां गांव के बाहर संजय वर्मा के केला के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया, जिसे देख खेत में काम कर रहे मजदूर काम छोड़ कर भाग खड़े हुए।
बता दें कि बीते सप्ताह जटपुरवा गन्ना सेंटर और बबुरी भट्टे से दो तेंदुआ वन विभाग ने रेस्क्यू किया था। हालांकि दोनों तेंदुओं की वन रेंज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया सूचना पर निगरानी कराई जा रही है।
