शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
प्रयागराज, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं के लिए स्वैच्छिक तबादले का फिर एक अवसर शीघ्र मिलने जा रहा है, ऐसे में वह स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन 25 जुलाई के बाद कर सकेंगे जिसका कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद शीघ्र जारी करने जा रहा है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन शिक्षक, शिक्षिकाओं से लिया गया था। उसके बाद 30 जून को 20 हजार से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं का आनलाइन तबादला कर दिया गया। तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं में से बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं ने नये विद्यालयों में कार्यभार नहीं संभाला है जबकि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी बीएसए को सख्त निर्देश जारी किया है कि तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाएं शीघ्र तबादले वाले विद्यालयों में कार्यभार संभाले नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि तबादले वाले शिक्षक,शिक्षिकाएं शीघ्र कार्यभार संभाले नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक अंत: जनपदीय तबादले के लिए फिर से शीघ्र आनलाइन आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलों के कई परिषदीय विद्यालयों में जहां बच्चे अधिक है और जहां शिक्षक ज्यादा और बच्चे कम है ऐसे में अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से शिक्षकों को स्वैच्छिक तबादले के लिए एक और मौका दिया जाएगा।
