किसान को अपहरण कर फिरौती मांगने वाला एक और गिरफ्तार : तीन आरोपियों की तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 मलिहाबाद, अमृत विचार: रहीमाबाद थाना क्षेत्र में 28 मई को अवैध संबंधों के शक में किसान को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना में शामिल एक आरोपी को पूर्व में जेल भेज चुकी है। जबकि तीन की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी बलराम को रहीमाबाद कैथूलिया मोड से पकड़ा गया। आरोपी माल के ग्राम रामपुर बांझी का रहने वाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्नाव निवासी सुरेंद्र यादव की ससुराल ग़हदो में है। ससुराल से ही कार सवार साढू उमेश ने साथियों राकेश, रामगोपाल, वीरपाल और बलराम ने सुरेंद्र यादव ने अगवा कर लिया था। अपहृत के भाई संतोष कुमार ने अपहण कर फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुरेंद्र के दोस्त नेकपाल के फोन पर अपहर्ताओं ने फिरौती मांगी थी। पुलिस आरोपी साढू उमेश को पूर्व में जेल भेज चुकी है।

दो वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद

आइस्क्रीम विक्रेता बनकर बाइकें उड़ाने वाले दो वाहन चोरों को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं। एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि पक्का पुल की तरफ से जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियाें ने अपना नाम आशु राजपूत और सुमित उर्फ सत्या निवासी ग्राम सिसेंडी मोहनलालगंज बताया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो और बाइकें बरामद की। बरामद बाइकें नाका, मड़ियांव व अलीगंज से चोरी की गयी थी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : 30 मामलों में 6.67 लाख रुपए का जुर्माना, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

संबंधित समाचार