संतकबीरनगर में स्कूल विलय का विरोध: धरने पर शिक्षक, प्रधान, अभिभावक सहित रसोइया भी शामिल
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने में जिले के सभी ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं, प्रधान, अभिभावक सहित रसोइया भी शामिल हुईं। धरना स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को संघ की अध्यक्ष सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
धरना की अध्यक्षता करते हुए संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव ने कहा कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यक विहीन करते हुए हजारों शिक्षकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया। इसमें 20 हजार विद्यालयों का संविलयन करके प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यक के पद समाप्त कर दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्यालय मर्जर की प्रक्रिया से छात्र-अभिभावक परेशान हैं। विद्यालयों की दूरी अधिक होगी और रसोइयों की सेवा समाप्त होगी।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मर्जर प्रक्रिया को पूर्ण करने में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों व विद्यालय प्रबंध समितियों पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद कराए जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन को संरक्षक गंगा प्रसाद यादव सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने संबोधित करते हुई विद्यालय मर्जर को शिक्षक व विद्यार्थी विरोधी कदम बताते हुए विरोध जारी रखने का आह्वान किया।
ये भी पढ़े : योगी सरकार पर भड़के बाराबंकी सांसद, बोले-प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना गरीबों पर हमला
