लखीमपुर खीरी: खेत पर दिखा तेंदुआ...किसानों ने भागकर बचाई जान, ग्रामीणों में फैली दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझगईं, अमृत विचार। थाना मझगईं क्षेत्र में हाथियों का खौफ अभी कम नहीं हो पाया था कि तेंदुए की दस्तक ने किसानों और ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। सियार को निवाला बनाने के बाद एक बाग में तेंदुए को बैठा देख किसानों के होश उड़ गए। किसानों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगचिह्न देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि की है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में खेतों की तरफ आने-जाने की अपील की है।
 
वन रेंज मझगईं के गांव बेला कला की लोहार विधान कॉलोनी के निकट एक खेत में घूम रहे सियार पर तेंदुए ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और गन्ने के खेतों में गुम हो गया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद खेतों में काम कर रहे किसान मान सिंह व अन्य लोगों की नजर पास में स्थित एक बाग में बैठे तेंदुए पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। किसानों ने शोर शाराबा कर किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। 

सूचना पाकर वन रेंज मझगईं की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने पग चिह्न देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि की है। रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि पगचिह्न तेंदुआ के हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उधर गांव के करीब घटना होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। किसान खेतों की तरफ जाने से डरने लगा। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।

संबंधित समाचार