बदायूं : चोरी करने के चार आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

29 जून की रात कस्बा इस्लामनगर और पांच दिन पहले एक गांव से की थी चोरी

बदायूं, अमृत विचार: इस्लामनगर पुलिस ने चोरी घटनाएं कारित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि उनके दो साथी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से 26 हजार रुपये नगद और एक पड़िया बरामद की। पुलिस ने चारों को जेल भेजा है।

थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही थीं। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह चोरों की तलाश में थे। बुधवार को पुलिस ने इस्लामनगर के मोहल्ला कुरेशियान निवासी गुड्डू पुत्र जाकिर, दानिश पुत्र भूरा, अनीस उर्फ काले उर्फ जमील और जिला संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मणगंज निवासी मुस्तकीम पुत्र नवी जान को गिरफ्तार किया। उनके पास से छोटा हाथी और एक पड़िया बरामद हुई। चोरी का माल बेचकर मिले 26 हजार रुपये भी उनके पास से बरामद हुए। उनके दो साथी साजिद पुत्र साहिद और आरिस पुत्र आकिल फरार हैं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने फरार चल रहे दोनों साथियों के साथ 29 जून की रात कस्बा इस्लामनगर से एक भैंस और एक पड़िया और उसी रात गांव चिड़िया खेड़ा से भी एक पड़िया चोरी की थी। भैंस और एक पड़िया को मुरादाबाद की ताहपुर में लगने वाली बाजार में 72 हजार रुपये में बेचा था। वह दूसरी पड़िया बेचने की फिराक में थे। इसके अलावा पांच दिन पहले वह भैंस चोरी क लिए गांव भवानीपुर गए थे लेकिन चोरी नहीं कर सके लेकिन गांव के बाहर एक घर से 6000 रुपये और चांदी की कुछ चीजें चोरी की थी। पुलिस ने चारों को जेल भेजा और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक संजय गौड़ व सत्यपाल सिंह, हेड कांस्टेबिल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबिल सनी धामा, अंकित सिरोही, कपिल कुमार, गौतम चौधरी, अनुज चौधरी रहे।

संबंधित समाचार