Lucknow News: नेपाली चरस की तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार, करीब डेढ़ किलो चरस व अन्य माल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। नेपाल जेल में बंद पिता के कहने पर नेपाली चरस की तस्करी करने वाले बेटे समेत दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार रात विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो चरस, डेढ़ हजार रुपये, दो मोबाइल व आधार कार्ड बरामद हुआ। बरामद माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है।

डीएसपी एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि दो युवक चरस लेकर कानपुर से लखनऊ होते हुए गोरखपुर जाने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ ने पड़ताल कर विराज टॉवर के पास से दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनीष तिवारी निवासी रकौली खजूरी खजनी बिहार व सुधीर पांडेय निवासी पिअर्पुरवा मढौरा सारन बिहार बताया।

आरोपी मनीष ने कबूला कि उसके पिता संतोष ढाई वर्षों से नेपाल के वीरगंज जेल में सड़क हादसे के मामले में बंद हैं। इसी जेल में आरोपी सुधीर पाण्डेय भी करीब दो साल बंद रहा। नेपाल वीरगंज निवासी संजीत शाह नेपाली चरस का कारोबार नेपाल से यूपी के विभिन्न जनपदों मे करता है। संजीत आरोपी सुधीर पाण्डेय का परिचित है। जेल से छूटने के बाद संतोष के कहने पर सुधीर व मनीष नौबस्ता कानपुर से चरस लेने गये थे, जिसकी डील संजीत शाह द्वारा की गयी थी।

डील करीब 10 किलो की होनी थी, लेकिन माल की पूरी रकम न देने के कारण डील पूरी नहीं हुई। वीरगंज जेल में बंद संतोष के कहने पर माल की डिलिवरी गोरखपुर में रोहतक हरियाणा निवासी बलजीत उर्फ ताऊ को होनी थी। एसटीएफ अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। मामले में विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस, सपा और बसपा का 2047 तक हो जाएगा सफाया

संबंधित समाचार