प्रयागराज : एडी का आश्वासन, कहा कि निदेशालय में बैठेंगे अफसर
शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ ने 22 जुलाई तक दिया समय
प्रयागराज, अमृत विचार। कहावत है कि जिनसे शिकायत, उन्ही से फरियाद। यह उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। वरिष्ठ अफसर शिक्षा निदेशालय में नहीं बैठ रहे हैं। अगर माह में एक या दो बार भूलकर अफसर बैठ भी जाते हैं तो उनको इलाहाबाद हाईकोर्ट या आईजीआरएस का निस्तारण करते है।
उप्र शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल और शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई।
संघ के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों के शिक्षा निदेशालय से लगातार अनुपस्थित रहने का मुद्दा उठाया। इस पर दोनों अपर निदेशकों ने स्वयं और अधीनस्थ अधिकारियों के नियमित निदेशालय में बैठने का आश्वासन दिया। शिक्षा निदेशालय से संबद्ध शिक्षकों राकेश पांडेय, प्रवीण कुमार और प्रियंका पांडेय का संबद्धीकरण समाप्त करने की मांग मान ली गई। एडी माध्यमिक ने अन्य लंबित मांगों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया। वार्ता में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव और मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी, उपनिदेशक संस्कृत रामाज्ञा कुमार, सहायक निदेशक (सेवा-एक) दीपिका चतुर्वेदी, सहायक निदेशक (पीडब्ल्यूडी) और अजय सिंह और सहायक निदेशक (विज्ञान) अनुराग श्रीवास्तव की मौजूदगी में वार्ता हुई। गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय में वरिष्ठ अफसरों के ना बैठने से आक्रोशित शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों ने आंदोलन की घोषणा की थी जिस पर शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अफसरों ने वार्ता करके समस्याओं का समाधान किया। इस पर शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ ने 22 जुलाई तक का समय अफसरों को दिया है, इस दौरान अगर वह नहीं बैठते हैं तो कर्मचारी संघ आंदोलन शुरू करेगा।
यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
