लखनऊ प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 मजदूर जान बचाकर भागे
समय पर न बुझती आग तो आसपड़ोस के 20 घरों को चपेट में लेती, पारा की हंसखेड़ा स्थित न्यू कांशीराम कालोनी की घटना
सात गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने ढाई घंटे में पाया आग पर काबू, लपटों को बढ़ता देख चार टीमों में बंटकर किया गया राहत कार्य
लखनऊ, अमृत विचार: पारा के हंसखेड़ा स्थित न्यू काशीराम कालोनी में चल रही प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार देर रात आग लग गई। लपटें व धुआं निकलते देख वहां अफरातफरी मच गई। शाेर मचाते हुए फैक्ट्री में मौजूद करीब 15 कर्मचारी बाहर भागने लगे। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने सात गाड़ियों की मदद से करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। एफएसओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि दमकल की टीम ने बंटकर आग पर काबू पाया। अगर वक्त रहते काबू न पाया गया होता तो आग करीब 20 घरों को चपेट में ले लेती। फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी की जाएगी।
एफएसओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि देर रात करीब 1:40 बजे कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना आयी थी। जानकारी पर वे दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्लास्टिक के बंडलों के ढेर में आग लगने के कारण लपटें इतनी तेज थी कि आसपड़ोस के घरों तक जा रही थी। यह देख आनन-फानन में दो टीम बनायी गयी। एक टीम ने आसपास के मकान खाली करवाना शुरु किया तो दूसरी टीम ने हौज पाइप लगाकर आग पर पानी की बौछार शुरु की।
आग की विकरालता देखते हुए और गाड़ियां बुलायी गयी। कुछ ही देर में चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन से दो और सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एक अन्य गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाग टीमों में बंटकर आग पर काबू पाना शुरु किया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग की चपेट में आने से आसपास की दीवारे गर्म हो गई थी। अगर कुछ देर और हो जाती तो आग करीब 20 घरों को अपनी चपेट में लेती। फिलहाल आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
पन्नी से बनाया जाता था प्लास्टिक दाना : एफएसओ ने बताया कि दीपिका चौरसिया फैक्ट्री की संचालक है। उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्लाट अवधेश यादव का है। उन्होंने किराए पर दे रखा था। पन्नी/पालिथीन से फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना बनाने का काम होता था। दीपिका के पति पवन ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। एफएसओ ने बताया कि फैक्ट्री चलाने के दस्तावेज दीपिका व उनके पति पवन ने नहीं सौंपे हैं। नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
