कुशीनगर में भीषण हादसा: ट्रैक्टर से टकराई कार, 4 श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में श्रद्धालुओं की कार रविवार को ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में चार की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। सभी सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार ये लोग झारखंड के बाबा धाम से लौटते समय गोपालगंज जिले के थावे के दुर्गा मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे।

सिद्धार्थनगर के श्रद्धालुओं की कार पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास फोरलेन पर ट्रैक्टर टाली से टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि हादसे में श्रद्धालु कार में ही फंस गए। तीन को कार के अंदर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सबको बाहर निकाला। एक और घायल की बाद में मौत हो गयी।

जबकि दो घायलों को नजदीक के सीएचसी तमकुहीराज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो भर्ती कराये गये, उनमें कार चालक राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा और आगे बैठे प्रशांत कुमार की जान बच गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज को थाना पटहरेवा क्षेत्रान्तर्गत बगहीकुटी के समीप एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

कार चालक ने बताया कि कल रात्रि 10 बजे झारखण्ड से निकले थे, लगातार गाडी चला रहा था,आज सुबह झपकी आ जाने के कारण पीछे से ट्रैक्ट्रर ट्राली में जा कर टकरा गया। दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गये। घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। सभी मृतक सिध्दार्थ नगर के रहने वाले है।

मृतकों में मनोज शर्मा पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर, सुजीत जायसवाल पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर, रामकरन गुप्ता पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर, कैलाश मणि त्रिपाठी पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर निवासी हैं। घायलों में राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी पं. दीनदयाल नगर जनपद सिध्दार्थनगर(चालक), सुशान्त शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी पं. दीनदयाल नगर जनपद सिध्दार्थनगर है।

संबंधित समाचार