BBAU में पीएचडी और बीटेक में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, आज से 31 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बीटेक में 50 प्रतिशत जेईई मेंस और 50 प्रतिशत सीयूईटी से होंगे प्रवेश
लखनऊ, अमृत विचार। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में पीएचडी और बीटेक (सत्र 2025–26) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय के पंजीकरण पोर्टल https://bbauadm.samarth.edu.in के माध्यम से छात्र-छात्राएं आज से आगामी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपया जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 300 रुपया पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।
विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ छात्र-छात्राएं 31 जुलाई से 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क एक बार जमा होने के बाद वापस नहीं किया जाएगा। बीटेक पाठ्यक्रमों में सीटों का वितरण 50 प्रतिशत जेईई मेंस स्कोर और 50 प्रतिशत सीयूईटी स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
यदि जेईई के माध्यम से सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन्हें सीयूईटी की श्रेणी में समाहित किया जाएगा। बीटेक के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 और एससी, एसटी वर्ग के लिए 500 रुपए पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।
