बाराबंकी: ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार को क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। पहला हादसा देर रात नेशनल हाइवे पर हुआ, जबकि दूसरा दोपहर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ।

पहली घटना हैदरगढ़-अमेठी बॉर्डर पर चिलूला गांव के पास देर रात लगभग 3 बजे हुई। झारखंड जा रही एक पिकअप गाड़ी का टायर पंचर हो गया था। चालक शिवम निवासी कादीपुर, सुलतानपुर गाड़ी का टायर बदल रहा था, वहीं चांद बाबू निवासी हुसैनाबाद और अफजार टॉर्च की मदद से गाड़ियों को पास करा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया। डॉक्टरों ने चांद बाबू को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिवम और अफजार को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में शिवम ने भी दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दूसरी घटना रविवार दोपहर लगभग 1 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर थाना लोनीकटरा क्षेत्र के सराय पांडे गांव के निकट हुई। लखनऊ से गाजीपुर जा रही एक बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

बोलेरो में मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बहरवार गांव निवासी पांच लोग सवार थे, जो नैमिषारण्य में आयोजित बाबा जय गुरुदेव के सत्संग से लौट रहे थे। हादसे में बोलेरो सवार 71 वर्षीय वृद्ध मुसाफिर यादव के कान में चोट आई, बाकी सभी लोग सुरक्षित बच गए। यह घटना "जाको राखे साइयाँ मार सके न कोय" कहावत को चरितार्थ करती दिखी, क्योंकि बोलेरो के पलटने के बावजूद गंभीर हादसा टल गया।

संबंधित समाचार