संभल : सीसीटीवी कैमरों से लैस किए गए कांवड़ यात्रा मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

130 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बना कंट्रोल रूम

संभल, अमृत विचार। संभल में निगरानी और सुरक्षा को लेकर शुरू हुए प्रोजेक्ट के तहत कांवड़ यात्रा मार्ग को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। अब कैमरों को सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बने कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे लग जाने से कांवड़ियों की निगरानी हो रही है तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी नजर रख रहे हैं।

पिछले वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने संभल की संवेदनशीलता के मद्देनजर और सतर्कता बरतने का निर्णय लिया। 2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 60 स्थानों पर 224 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। चूंकि कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही थी, इसलिए पहले कांवड़ यात्रा के मार्गों को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। इसमें रायसत्ती, बल्ले की पुलिया, छंगामल कोठी, एसबीआई तिराहा, एजेंटी तिराहा, अस्पताल चौराहा, शंकर कॉलेज चौराहा, सूर्य कुंड मंदिर, मुन्नी माता मंदिर, लाडम सराय प्वाइंट शामिल हैं। इनमें अधिकतर प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। 60 में से 40 लोकेशन कवर कर ली गई हैं। 130 कैमरे लग चुके हैं। इतना ही नहीं, सत्यव्रत पुलिस चौकी पर कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है। अब सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। जिन कैमरों की कनेक्टिविटी हो रही है उनकी फुटेज कंट्रोल रूम से भी दिख रही है। जिससे साफ है कि कांवड़ यात्रा पर पुलिस प्रशासन की नजर है। अगर कांवड़ियों को कोई परेशानी होगी तो सरकारी अमला तत्काल हरकत में आ जाएगा।

फर्म ने शुरू किया पोल लगाने का काम
सीसीटीवी कैमरे लगाने की फर्म साइबर लेंस सॉल्यूशन के हर्षित शर्मा ने बताया कि कैमरों के लिए 22 पोल तैयार कराए गए हैं। पोल लगाने का काम रविवार से शुरू कराया है। बताया कि मुरादाबाद रोड, चंदौसी मार्ग पर पेट्रोल पंप, चौधरी सराय, रायसत्ती और लाडम सराय में पोल लगाए जाने हैं। बहरहाल, 2.6 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से संभल में कड़ी निगरानी का इंतजाम सुनिश्चित हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - संभल: बंद कराए मांसाहारी भोजन के होटल व मांस की दुकानें

संबंधित समाचार