UP के एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली जायेंगे राहुल गांधी, पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे पंचायत चुनाव पर चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर के रायबरेली के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। श्री गांधी वहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आने वाले पंचायत चुनाव पर चर्चा करेंगे। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इन चुनावों को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री गांधी अपने दौरे में भुएमऊ सांसद आवास में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसी बीच विधानसभा चुनाव 2027 से पहले पार्टी की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए गांधी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और इसी कड़ी में कांग्रेस नेता 17 जुलाई को रायबरेली जा रहे हैं। 

राहुल गांधी रायबरेली में प्रजापति समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रायबरेली ऊंचाहार और हरचंदपुर क्षेत्र में भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पंचायत चुनाव में पार्टी चिह्न पर कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे ताकि वे निचले स्तर पर पार्टी को मजबूत कर सकें।

ये भी पढ़े : धान की पौध से लदा ट्रेक्टर पलटने से युवक की हुई मौत: महिला की हालत गंभीर, लखनऊ के ट्रामा सेंटर किया रेफर

संबंधित समाचार