अयोध्या: होम स्टे में प्रेमिका को गोली मारने के बाद प्रेमी ने खुद को भी किया शूट, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बीती देर रात देवकाली के गौरीशंकर होम स्टे में एक युवक ने पहले प्रेमिका के माथे पर गोली मारी और बाद में खुद भी सर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

उन्होंने बताया कि होम स्टे की सीसीटीवी फुटेज में प्रेमी बार-बार कमरे से बाहर आता दिख रहा है। वह बेचैनी में था, हालांकि प्रेमिका दोपहर को युवक के साथ अंतिम बार बाहर निकली व छज्जे पर बैठकर फोन पर किसी से बात करते दिखायी पड़ी। इसके बाद दोनों कमरे से नहीं निकले। उन्होने बताया कि मृतकों के नाम आयुष और अरुणा बताये गये हैं। 

पुलिस मामले की जांच पुलिस कर रही है लेकिन अभी न ही लड़के की तरफ से और न ही लड़की की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त हुयी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से शहर में संचालित होम स्टे गेस्ट हाउस, होटल आदि को सख्त चेतावनी दी गयी थी कि बिना पहचान पत्र दिये किसी को भी कमरा नहीं दिया जाय। विशेषकर युवक व युवती हो तो उनके पहचान पत्र के साथ उनके सम्बन्धों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इस घटना में सम्बन्धित होम स्टे संचालन की बड़ी गलती सामने आ रही है। यह होम स्टे गौरीशंकर नामक व्यक्ति चलाता है। इसके नीचे हार्डवेयर के सामानों का गोदाम भी है। तिवारी ने होम स्टे संचालक व मैनेजर से होम स्टे के रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित कागजात दिखाने के लिये कहा तो दिखा नहीं सका। वहीं जब सीओ ने पूछा तो युवती का पहचान पत्र बिना लिये कमरा कैसे दिया, इस पर होम स्टे स्टाफ बगल झांकने लगा। 

उन्होंने बताया कि देवरिया से आये युवक और युवती यहां कैसे पहुंचे इसको लेकर भी जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक देवरिया का निवासी है जबकि युवती की शिनाख्त दरियाबाद, बाराबंकी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों प्रेमी-प्रेमिका लग रहे हैं। परिवार की तरफ से तहरीर अभी नहीं प्राप्त हुआ है, मिलने पर मृतक के घर पर जाकर पूछताछ की जायेगी।

संबंधित समाचार