बाराबंकी में सजायाफ्ता की हार्ट अटैक से मौत : दुष्कर्म प्रकरण में गया था जेल माताफेर
बाराबंकी: अमृत विचार : हैदरगढ़ कोतवाली में दर्ज किशोरी से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की सोमवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। कैदी रायबरेली जिले का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जिला थाना शिवगढ़ के गांव कुम्भी निवासी 55 वर्षीय माताफेर रावत को किशोरी से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। फरवरी 2020 से वह जिला कारागार में बंद था। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई और पसीना आने लगा। जेल में तैनात बंदीरक्षकों ने उसे तत्काल जेल अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद हालत में मामूली सुधार तो हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रखवाया गया था। जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि कैदी माताफेर पूर्व में किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं था। सुबह अचानक सीने में दर्द और पसीना आने की शिकायत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में विवाहिता की किडनी बेचने की कोशिश, ससुराल वालों ने घर से भगाया
