अमेठी में शराब के नशे में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
अमृत विचार, अमेठी : जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात करीब 12 बजे मामूली विवाद के बाद शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रेमलता (38) पत्नी राजकुमार गौतम के रूप में हुई है।
डंडें से बुरी तरह पीटा : प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार गौतम पुत्र जगदम्मा रैदास और उसकी पत्नी प्रेमलता ने देर रात एक साथ शराब का सेवन किया। नशे में धुत होने के बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो जल्द ही हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। गुस्से में बेकाबू राजकुमार ने प्रेमलता की डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। घायल अवस्था में परिजनों ने प्रेमलता को शुकुल बाजार सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के बच्चों की स्थिति : मृतका के बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है। अमन (13) सबसे बड़ा बेटा, पढ़ाई में होशियार, अब मां के जाने के बाद सबसे जिम्मेदारी उसी पर आ गई है। रमन (12) मंझला बेटा, खेल-कूद में रुचि, अब गुमसुम रहने लगा है। आरजू (8) बड़ी बेटी, मां की परछाईं जैसी थी, अब सहमी रहती है। कामिनी (4) और सोमनी (3) नन्हीं मासूम, मां की गोद के बिना एक पल भी नहीं रहती थीं, अब खामोशी उनकी भाषा बन गई है।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट : सूचना मिलते ही शुकुल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति राजकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ने शराब पी रखी थी और उसी के बाद विवाद हुआ।
नवविवाहित की मौत, दहेज हत्या का आरोप
अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कनकसिंहपुर गांव में नवविवाहिता अंजली चौरसिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अंजली के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के परिवार का आरोप : अंजली के चाचा सुरेश चौरसिया ने बताया कि विवाह के कुछ ही दिन बाद से ही दहेज की मांग को लेकर अंजली को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर अंजली की गला दबाकर हत्या की गई और बाद में फंदे से लटका दिया गया। कोतवाली प्रभारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव की विधिक प्रक्रिया पूरी की गई है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच की जा रही है, तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मृतका के परिवार की स्थिति : अंजली की मां शकुंतला, छोटा भाई अभिषेक और बहन प्रिंसी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं समाज में दहेज प्रथा की भयावहता को दर्शाती हैं। प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें:- उम्रकैद की सजा ! डर धमका कर युवती से किया था दुष्कर्म, दोष सिद्ध होने पर अदालत ने सुनाया फैसला
