गोंडा : सर्किट हाउस में आबकारी राज्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, बोले धर्म परिवर्तन करना है आतंकवाद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में देवीपाटन और बस्ती मंडल के आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

मंत्री ने  इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की जाति को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि किसी को उसकी जाति के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बात को जाति से जोड़ना अनुचित है और यह समाज को बांटने का प्रयास है। बिहार में मतदाता सत्यापन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लाल किताब दिखाने पर कहा कि जो लोग संविधान की हत्या कर चुके हैं, वही अब संविधान की दुहाई दे रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी स्वयं को संविधान और कानून से ऊपर समझते हैं। बलरामपुर में धर्मांतरण के मामले पर मंत्री ने कहा कि भोले-भाले बच्चों और लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराना एक प्रकार का आतंकवाद है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अमेठी में शराब के नशे में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

संबंधित समाचार