दोस्ती कर क्लब कर्मी ने पिलाई शराब, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर किए वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की रूममेट संग मिलकर किया ब्लैकमेल

लखनऊ, अमृत विचार: क्लब कर्मचारी ने युवती से दोस्ती की। फिर शराब पिलाकर नशे की हालत में डीएलएफ माय पैड अपार्टमेंट में ले जाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध करते हुए बात करना बंद दिया। इसपर आरोपी ने पीड़िता की रूममेट के साथ मिल कर उसे ब्लैकमेल करने के साथ ही वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। विभूतिखंड पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गोमतीनगर विस्तार निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि अप्रैल माह में जे क्लब गयी थी। वहां उनकी मुलाकात क्लब कर्मी विशाल यादव से हुई थी। बातचीत होने पर उनके बीच दोस्ती हो गयी। आरोप है कि एक दिन विशाल ने पीड़िता को क्लब में बुलाया। पेय में कोल्ड ड्रिंक की जगह शराब पिलायी। नशा अधिक होने पर आरोपी उन्हें लेकर विभूतिखंड स्थित डीएलएफ माय पैड अपार्टमेंट में ले गया।

पीड़िता की बेहाेशी की फायदा उठाकर विशाल ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया। यहां उसने वारदात की। होश आने पर विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी। इसपर पीड़िता ने बात करना बंद करते हुए दूरियां बना ली। जिसके बाद आरोपी उनकी रूममेट से बात करने लगा। इस बात पर पीड़िता व रूममेट का विवाद हो गया।

आरोप है कि विशाल व रूममेट मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। यही नहीं इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो और वीडियो घरवालों को भेज दिए। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने कई आईडी बनाकर परिचितों को मैसेज भेजकर कहा कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। यह सुन पीड़िता डर गईं। किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और विभूतिखंड थाने शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विशाल यादव व रूममेट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ेः NATO की भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी, कहा- रूस के साथ किया व्यापार तो लग सकते हैं....

संबंधित समाचार