लखीमपुर खीरी: दबंगों की पिटाई के बाद बुजुर्ग की मौत...बेटे को भी बुरी तरह पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव बरगदिया बहेरा में दो हमलावरों ने बेटे से हुई कहासुनी से नाराज होकर दवा लेकर घर वापस आ रहे उसके बीमार 55 वर्षीय पिता और गांव के दो अन्य लोगों की पिटाई कर दी। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल को किसी तरह से घर लाए। उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते। इससे पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
गांव बरगदिया बहेरा निवासी इतवारी ने बताया कि मंगलवार की शाम गोला कोतवाली क्षेत्र के दो युवक बाइक से गांव के ही मनीराम के घर पर आए थे। दोनों युवक नशे की हालत में थे। वापस जाते समय उसकी गांव में ही रास्ते में मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी। उससे हाथापाई करने लगे। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। इधर उसके पिता नन्हेंलाल कई दिनों से बीमार थे। उन्हें बुखार आ रहा था। वह गांव के ही करन और प्रमोद के साथ सिकंद्राबाद दवा लेने गए थे। शाम करीब छह बजे वापस आते समय इधर गांव से जा रहे दोनों बाइक सवार आरोपियों का गांव भुलायाखेड़ा और बरगदिया के बीच आमना-सामना हो गया। 

दोनों युवकों ने उसके पिता को रोक लिया और उनकी बेल्टों व डंडों से पिटाई करने लगे। पिता के साथ में मौजूद प्रमोद और करन ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो उनको भी जमकर मारा पीटा। इस दौरान मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के विरोध करने पर दोनों हमलावर बाइक समेत मौके से भाग निकले। आरोपियों की पिटाई से उसके पिता नन्हेलाल की नांक पर गंभीर चोटें आने से खून बहने लगा। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। 

खून से लथपथ नन्हेलाल को लेकर घर चले आए। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते इससे पहले ही उसके पिता की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। तमाम ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। गांव में मृतक के परिवार वालों और आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी ली। घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक थाना नीमगांव आलोक धीमान ने बताया कि घटना संदिग्ध है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आग की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार