कालिख पोतने पर जेल गए सपा नेता रिहा होने पर बोले- जनहित में जारी रहेगा संघर्ष 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सपा छात्र सभा के नेताओं ने शिक्षा बनाम मधुशाला को लेकर सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर लगाए गए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के चेहरे पर कालिख पोतने पर जेल भेज दिये गये, आज उनकी जमानत हो गयी है। छात्र सभा गंगापार के ज़िला अध्यक्ष शिवा केसरवानी, सद्दाम अंसारी और आयुष प्रियदर्शी की सपा महानगर महासचिव एडवोकेट रवीन्द्र यादव रवि ने कोर्ट में अपना पक्ष रखने और ज़िला कारागार से रिहाई तक अहम रोल अदा करने पर फूल माला पहना कर बधाई दी। आज नैनी जेल से रिहा हुए सपा छात्र सभा के तीनों नेताओं को जेल के बाहर फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया गया।

Untitled design (25)

रिहा हुए सपा नेता शिवा केसरवानी ने कहा कि शिक्षा बनाम मधुशाला पर छेड़े गए जनहित के आन्दोलन की धार को दोगुने उत्साह के साथ आगे भी सपा के नेताओं के साथ हम जारी रखेंगे। सपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जेल गेट पर पहुंच कर रिहा हुए नेताओं का स्वागत करने वालों में नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट ,शहर उत्तरी विस के पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव ,लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश गुप्ता, लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव मुशीर अहमद ,यूथ ब्रिगेड के गंगापार अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ,सौरभ यादव रामा ,विकास यादव बालाजी ,नमो केसरवानी ,आकाश यादव रुद्र ,सागर यादव ,अमन श्रीवास्तव ,आदित्य पटेल ,शिवम् मिश्रा बाग़ी , राजकुमार विश्वकर्मा ,अंशू यादव ,प्रिंस खरवार ,आयुष केसरवानी ,दलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : प्रयागराज में 11 घण्टे से भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, बड़ी संख्या में गिरे पेड़

संबंधित समाचार