बाराबंकी में पत्नी फरार, फतेहपुर में प्रेम विवाह के बाद युवती लापता : दो अलग-अलग मामलों में पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी और फतेहपुर में दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें महिलाओं के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।

बाराबंकी का मामला:  एक महिला अपने दो छोटे बच्चों को घर में छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। महिला का पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी एक महीने से एक अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी, जिसे उसने रोकने की कोशिश की लेकिन उसने अनसुना कर दिया। 15 जुलाई की रात करीब 2 बजे वह घर से गायब हो गई, अपने साथ नकदी और पति की कमाई भी ले गई।

फतेहपुर का मामला : एक युवती जो प्रेम विवाह कर ससुराल में रह रही थी, वह रहस्यमय हालात में लापता हो गई। युवती के पिता ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अनहोनी की आशंका जताई है। पिता का आरोप है कि पति सुधीर कुमार उनकी बेटी के साथ मारपीट और अत्याचार करता था, जिससे परेशान होकर वह लापता हो गई। सुधीर ने खुद को अनजान बताया और तलाश की बात कही। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों महिलाओं का पता लगाया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- बार चुनाव : 16 पदों के लिए 60 अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन

संबंधित समाचार