अमरोहा : हसनपुर में स्कूली वैन पिकअप की भीषण भिड़ंत में छात्र शिक्षिका की मौत, एक दर्जन लोग घायल
हसनपुर, अमृत विचार। अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में गजरौला मार्ग पर अगापुर प्याऊ के नजदीक शुक्रवार की सुबह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहसौली की स्कूल वैन बच्चों को लेकर हसनपुर से स्कूल जा रही थी। इस दौरान जैसी ही स्कूल वैन अगापुर प्याऊ के नजदीक पहुंची तो अचानक सामने से आ रही पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिसमें एलकेजी की छात्रा हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी सत्य प्रकाश की पुत्री अन्नया 5 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वैन में सवार वैन चालक विशेष,शिक्षिका रूबी, आतिफा,छात्र दिव्यांश,अभिनव, अभिकांत,आरोही,आराध्या,अनाम, आरान, काव्यांश, काव्य, अभिनंदन घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, उप जिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी, तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : शादी का झांसा दे दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो
