Bareilly: एसएसपी ने 20 दरोगाओं का किया तबादला...एक लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शुक्रवार की रात एसएसपी अनुराग आर्य ने 20 दरोगाओं के ट्रांसफर किए। इनमें शहर और देहात की कई प्रमुख चौकियों के इंचार्ज भी शामिल हैं। एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है।

एसएसपी ने बताया कि रोहित तोमर को थाना कैंट से हटाकर नकटिया चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मनीष भारद्वाज को इज्जतनगर थाने से स्थानांतरित कर रोहिलखंड चौकी, रामगंगा चौकी में तैनात विनय बहादुर को अब सेटेलाइट चौकी, जबकि गौरव कुमार अत्री को सेटेलाइट से हटाकर चौकी स्टेशन रोड और यहां तैनात विक्रांत आर्य को लाइनहाजिर किया गया है। होराम सिंह को सुभाष नगर से हटाकर रामगंगा चौकी भेजा गया है। पवन कुमार को रिसाला चौकी से हटाकर थाना कैंट, कोमल कुंडू को कैंट से रिसाला चौकी, सरदार नगर चौकी में तैनात विकास यादव को अहलादपुर चौकी, जबकि वहां के प्रभारी संजय सिंह को अब इज्जतनगर थाना भेजा है।

सरदार नगर चौकी की जिम्मेदारी धर्मेंद्र सिंह को दी गई है, जो पहले जिला अस्पताल चौकी में थे। वहीं, रुचि सोलंकी को कोतवाली से हटाकर जिला अस्पताल चौकी की कमान सौंपी गई। थाना आंवला में तैनात पूजा गोस्वामी को नवाबपुर चौकी भेजा गया है और लक्ष्मी नारायण सिंह को फतेहगंज पूर्वी से चौकी कस्बा फतेहगंज पूर्वी में भेजा गया है। प्रेमनगर थाने में तैनात वीरेश भारद्वाज को चौकी सद्भावना बाणखाना भेजा गया है। अलीगंज थाना में तैनात प्रियंका को कोतवाली भेजा गया है। आईसीसीसी और यातायात हेल्पलाइन के शिफ्ट प्रभारी पिंटू कुमार को फरीदपुर थाना भेजा है, जबकि धर्मवीर सिंह को आईसीसीसी से हटाकर बहेड़ी थाने में भेजा है। बहेड़ी से हटाकर मयंक को आईसीसीसी और ट्रैफिक हेल्पलाइन में तैनात किया है। वहीं, फरीदपुर थाने में तैनात शालू पंवार को भी आईसीसीसी भेजा है।

संबंधित समाचार