लखनऊ में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला: मुस्लिम युवक पर लगा पत्नी और साली को भगाने का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सीतापुर के रहने वाले विशेष समुदाये के सलमान शेख पर आरोप लगाया गया है कि उसने एक हिंदू परिवार की पत्नी प्रीति कश्यप, साली सरोज और पांच साल की बेटी कनिका को बहला-फुसलाकर घर से भगाया और धर्मांतरण के लिए उकसाया।
आरोप और जांच : अनिल कश्यप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सलमान शेख ने उनकी पत्नी और साली का ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए उकसाया और कई तरह के लालच दिए। अनिल कश्यप का आरोप है कि उनकी पत्नी 16.5 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने लेकर घर से चली गई। पुलिस ने अनिल कश्यप की शिकायत पर सलमान शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई : पुलिस ने आरोपी सलमान शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 87 (बहला-फुसलाकर भगाने), 3 व 5(1) (उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। अनिल कश्यप की पत्नी, साली और पांच साल की बेटी के अलावा आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
दहशत और आशंका : अनिल कश्यप ने पत्नी, साली और बेटी के साथ किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- दुस्साहस : ओडिशा में सहेली के घर जा रही नाबालिग छात्रा को जिंदा जलाया, पेट्रोल डालकर जलती तीली फेंकी
