रामपुर : हाउस टैक्स की बढ़ोतरी पर भड़के सभासद, पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रामपुर, अमृत विचार। पालिका द्वारा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स बढ़ाए जाने पर सभासद भड़क गए और 32 सभासदों ने बढ़ा हुआ टैक्स वापस लिए जाने की मांग की है। शनिवार की दोपहर सभासद नगर पालिका पहुंचे और पालिकाध्यक्ष सना खानम को ज्ञापन सौंपा।

वहीं उप्र. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने नगर पालिका द्वारा बांटे जा रहे जलकर एवं गृहकर नोटिसों के संबंध में चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन नोटिसों से आम व्यापारी समाज और आम जनता में डर, भ्रम और रोष फैल रहा है। जिसे व्यापार मंडल नगर पालिका प्रशासन के साथ मिलकर दूर करना चाहता है। 

पालिकाध्यक्ष के कार्यालय में सभासदों ने पालिकाध्यक्ष को बताया कि सितंबर 2024 में  हुई बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि हाउस टैक्स एवं व्यापारिक टैक्स में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। इसके बावजूद शहरी बाशिंदों पर 100 गुना टैक्स बढ़ाकर लागू कर दिया गया है। जो कि शहरियों पर असहनीय बोझ है। शनिवार को शहर के 43 वार्डों में से 32 वार्ड के सभासदों ने टैक्स बढ़ोत्तरी को विरोध करते हुए इसे वापिस करने की मांग की है।

इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि टैक्स वृद्धि शासनादेश के तहत की गई है। नगर पालिका स्तर पर इसे वापस लेना संभव नहीं है। कहा कि वार्ड व मोहल्ला स्तर पर समीक्षा के बाद पात्र नागरिकों को 40 प्रतिशत तक राहत दी जा सकती है। इस दौरान सभासद मोहम्मद जफर ने कहा कि टैक्स वृद्धि लागू किया जाना आमजन की भावना के विपरीत है। रामपुर के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर हैं, कई परिवार दो वक़्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में लाखों रुपये के टैक्स नोटिस भेजना न्यायसंगत नहीं है। कहा कि टैक्स का मामला कोर्ट में ले जाने से भी सभासद पीछे नहीं हटेंगे। सभासदों ने मांग की है कि बढ़े हुए टैक्स को वापस लिया जाए। भविष्य में किसी प्रकार का प्रस्ताव पारित करने से पूर्व बोर्ड की सहमति ली जाए।

यह सभासद रहे शामिल: मोहम्मद जफर, शादाब, गुफरान खां, मोईन अंसारी, वसीम अब्बासी, फहीम अंसारी, शाहवेज अंसारी, मुशाहिद उर्फ गुड्डू खां, यासीन, मुन्ने खां, सरफराज अली, तनवीर खां, खलील अहमद, जमील इनायती, जिया उर रहमान उर्फ बाबू, शाहवेज, नवेद राणा, अलीम खां, मुराद कलीम, आसिफ अली, शहाब खां, राजू, सिकंदर आदि।

यह भी पढ़ेः कांवड़ियों के पैर दबाते महिला पुलिस अधिकारी की अखिलेश यादव ने की तारीफ, कहा- 'सेवा का भाव अच्छा है अगर...'

संबंधित समाचार