शाहजहांपुर: सहायक श्रमायुक्त गैर हाजिर, सीडीओ ने जारी किया नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जनहित की शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराया गया।

सीडीओ द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित रहने वाले कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो पता चला कि सहायक श्रमायुक्त गैर हाजिर हैं। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही उन्होंने आने वाले फरियादियों के नाम, पता नोट करते हुए आश्वस्त किया कि आप लोगों को बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। संबंधित अधिकारी आपके द्वार जाकर समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराएंगे।

समाधान दिवस में आई 50 शिकायतों में सीडीओ ने 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया। समाधान दिवस में साफ सफाई, बिजली समस्या, पेयजलापूर्ति, राशन कार्ड आदि समस्याएं आई, जिनको संबधित अधिकारियों ने प्राथमिकता के साथ सुना। इस दौरान नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर संजय कुमार पांडेय, सीओ सिटी पंकज पंत, सीओ, तहसीदार आदि मौजूद रहे।

एडीएम प्रशासन ने पुवायां में सुनी जनसमस्याएं
पुवायां, अमृत विचार: शनिवार को तहसील सभागार में सुबह दस बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका स्थायी निस्तारण कराने को एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन तक किया जाए और रिजल्ट भी दिखना चाहिए। सभी अपनी जिम्मेदारी समझकर कार्य करे। समाधान में 106 शिकायतों में मौके पर 1 ही निस्तारित की जा सकी। शिकायतों में राजस्व 62, विकास विभाग 5, पुलिस 16, शिक्षा 5 एवं अन्य 19 शिकायतें रही। समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा, एसडीएम चित्रा निर्वाल, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

जलालाबाद में आईं 13 शिकायतें, एक का निस्तारण
जलालाबाद। शनिवार को जलालाबाद तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर तहसीलदार पैगाम हैदर और क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कुल 13 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर जाकर तुरंत निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान करें। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और लोगों से समस्याओं को विस्तार से समझा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी।

कलान तहसील में समाधान दिवस आयोजित
कलान। तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की 50 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मौके पर निस्तारित शिकायतें राजस्व और आपूर्ति विभाग से संबंधित थीं। जिला विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भावरे दीक्षा अरुण, एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह, प्रभारी तहसीलदार सृजित कुमार, प्रभारी निरीक्षक कलान प्रभाष चंद, थाना प्रभारी मिर्जापुर सोनी शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक परौर अशोक कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


43 में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
तिलहर। शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कुल 43 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के दौरान क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा भी पहुंचीं और फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। शिकायतों में जमीनी विवाद, चक रोड पर अवैध कब्जा, राशन कार्ड, विद्युत कटौती और विकलांग पेंशन से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। एसडीएम रवींद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द मौके पर जाकर किया जाए। समाधान दिवस में तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मनु माथुर, खंड विकास अधिकारी बृजेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, आपूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार