नहीं जागे जिम्मेदार शहर में अब भी खुले नाले, चौक क्षेत्र में कालीजी मंदिर के पास 8 फिट गहरे नाले में गिरा स्कूटी सवार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला, चल रही थी सफाई

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज के राधाग्राम में 12 जुलाई को खुले नाले में गिरकर बहे पेंटर सुरेश लोधी की मृत्यु के बाद भी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी नहीं जागे हैं। नगर निगम मंगलवार से खुले नाले और सीवर के मैनहोल सही कराने के लिए अभियान चलाने का दावा कर रहा है। इसके बाद भी शहर के कई इलाकों में नाले खुले हैं। चौक के कालीजी मंदिर के पास शुक्रवार देर शाम एक स्कूटी सवार बैरिकेडिंग तोड़कर स्कूटी सहित 8 फिट गहरे नाले में गिर गया। लोगों ने उसे सीढ़ी की मदद से उसे बाहर निकाला।

MUSKAN DIXIT (25)

नगर निगम का आरआर विभाग वहां नाले की सफाई करा रहा था। सफाई के 10 दिन बाद भी बैरिकेडिंग लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि वहां पर रोशनी भी कम थी, जिससे स्कूटी सवार को बैरिकेटिंग नहीं दिखी। नगर निगम जोन 6 के अधिशासी अभियंता झिल्लू राम ने बताया कि सरकटा नाले की नगर निगम का आरआर विभाग सफाई करा रहा था। नाले के ऊपर के चार गर्डर बदले जाने हैं। इसके लिए ई-टेंडर कराया गया है, जो 22 को खोला जाएगा। लगभग एक हफ्ते में नाले काे ढकने का काम पूरा हो जाएगा।

MUSKAN DIXIT (26)

घर के बाहर खुला नाला, बच्चे कब गिर जाएं पता नही

शहर के कई इलाकों में खुले नाले जानलेवा हैं। इन पर नगर निगम के अधिकारियों और अभियंताओं की नजर नहीं पड़ी है। शायद उन्हें फिर किसी हादसे का इंतजार है। खदरा क्षेत्र के मसालची टोला में मकान के ठीक सामने नाला खुला पड़ा है। चूके नहीं कि सीधे नाले में गिरे। त्रिवेणी नगर में 60 मीटर चोड़ी रोड पर मोड़ पर ही नाला खुला हुआ है। इसमें बड़ों से लेकर बच्चे तक कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेः 'हम मारुति स्तोत्र पढ़ते हैं आप पढ़ें हनुमान चालीसा', मराठी भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान

संबंधित समाचार